TVS Scooter: हाल ही में टीवीएस ने अपने नई स्कूटर को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो के जरिए पता चला है कि स्कूटर का लॉक काफी शानदार होने वाला है और इसमें एडवांस लेवल की पिक्चर जोड़े जाएंगे। टीवीएस की यह नई स्कूटर बीएमडब्ल्यू सीई 02 प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाली है, जो कि टीवीएस द्वारा ही विकसित की गयी है। यह क्रियान कांसेप्ट पर आधारित हो सकती है, जिसे कुछ वर्षों पहले पेश किया गया था। आइए इस आर्टिकल के जरिए इसको डिटेल से जाने।
क्या होगी रेंज
स्कूटर का डिजाइन और लुक बैक इसका इंतजार करने लग चुके हैं इसमें वार्निंग लाइट्स को स्क्रीन के दांये तरफ रखा गया है। इसके साथ ही स्क्रीन पर रेंज, एनर्जी, ट्रिप, चार्ज जैसे जानकारी देखें जा सकते हैं। बीएमडब्ल्यू सीई 02 करीब 15 एचपी का पॉवर व 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है। इस स्कूटर का रेंज 90 किमी/घंटा है। अभी तक आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने क्रियान कांसेप्ट को ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था और यह उसका प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है।
टीवीएस एक्सएल इलेक्ट्रिक मॉडल इसके पेट्रोल मॉडल जैसी ही लगती है। इसका फ्रेम, गोलाकार हेडलाइट, स्प्लिट सीट्स, ट्यूबलर ग्रैब-रेल, तथा पूरा आकार मौजूदा एक्सएल 100 जैसा लगता है।
बजट में एक दम फीट
कंपनी में अभी कीमत को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह स्कूटर को कम बजट में ही पेश करेगी यह स्कूटर खासकर मिडिल क्लास लोगों को देखकर ही तैयार किया गया है इसलिए स्कूटर की कीमत तो कम होगी लेकिन अच्छी रेंज अगर आप भी ऐसे स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।