Ola Electric Scooter: भारतीय ऑटो बाजार में एक लाख से कम इलेक्ट्रिकल स्कूटर की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसी सीरीज में ओला का जबरदस्त स्कूटर Ola S1X है। इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर में आपको कई बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी काफी कम है लेकिन अगर आपके पास इतना भी बजट नहीं है तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं हम आपके लिए ऐसा सस्ता प्लान लेकर आए है। जिसके चलते आधी से भी कम कीमत पर आप इसे घर ले जा सकते है। आइए इस आर्टिकल के जरीए डिटेल से जाने।

Ola S1X Prize in Indian

Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर की शोरूम प्राइज इस प्रकार हैं।

• ओला एस1 एक्स: 79,999 रुपये से 99,999 रूपये

• ओला एस1 प्रो: 1,40,000 रुपये से 1,47,000 रुपये

•ओला एस1 एयर: 1,20,000 रुपये

FINANCE Plan

इस प्लान में 9.7 रुपये की ब्याज दर पर तीन साल तक प्रति माह 2,464 रुपये का भुगतान करना होगा। और आप स्कूटर को मात्र 8 हजार रुपए में घर ले जा सकते हैं। इस लोन योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

Ola S1X And S1X pro Features

कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिकल स्कूटर एडवांस पीछे छोड़ेगी जो निम्न प्रकार से हैं।

० एलईडी लाइट्स

० डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

० रिवर्स मोड

० साइड स्टैंड अलर्ट

० फास्ट चार्जिंग

० एंटी-थेफ्ट अलार्म

० व्हील एलॉय

० डुअल टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन

० ड्रम ब्रेक

Ola S1 X Range

Ola ने अपने स्कूटर में हाई पॉवर बैटरी का इस्तेमाल किया है ।एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर लगभग 151 किलोमीटर तक चलेगा स्कूटर की फूल स्पीड 95 KM प्रति घंटा हैं। Ola ने स्कूटर में सेफ्टी का भी काफी ध्यान रखा है। इसमें ट्यूबलेस टायर ओर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

 

 

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *