भारतीय बाजार में दिन-ब-दिन इलेक्ट्रिकल वाहनों की मांग को देखते हुए सभी कंपनियां अब अपनी कारों को इलेक्ट्रिकल वर्जन के साथ मार्केट में उतारती जा रही है। अगर हम हुंडई की बात करें तो कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपनी एक नई एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को मार्केट में उतारा है। लॉन्च होने के बाद ग्राहक इसकी ओर आकर्षित हो चुके हैं कार में कई बेहतरीन फीचर जोड़े गए हैं। इसके अलावा कार में दमदार बैटरी पर देखने को मिलेगा आइए इस आर्टिकल के जरिए इसे और डिटेल से जाने।
Hyundai Exter Electric के फीचर
हुंडई एक्स ट इलेक्ट्रिकल में कई एडवांस फीचर जोड़े गए हैं कर के इन फीचर्स को देखकर लोग इसके दीवाने हो चुके हैं। हुंडई एक्सटर में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच एमआईडी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और ड्यूल कैमरा के साथ डैश कैम जैसे फीचर दिए गए हैं।
Hyundai Exter Electric दमदार बैटरी पैक
कंपनी की इस आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी में 25-30 kWh का दमदार बैटरी पैक मिल सकता है। जिसे एक बार फुल चार्ज करके इस कार को 300 किलोमीटर से लेकर 350 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसे लेकर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नही आई है। आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले बताया था कि वो भारतीय बाजार में 2028 तक अपनी 6 नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी।
क्या हैं कीमत
Hyundai Exter की शोरूम प्राइज 5.99 लाख रुपये से 10 लाख रुपये रखी गई हैं। इन कारों के बाजार में आने के बाद ग्राहकों को ढेर सारे ऑप्शन्स मिलने की उम्मीद है।