भारतीय कार बाजार में बढ़ती कॉन्पैक्ट एसयूवी की मांग को लेकर हाल ही में कुछ पॉपुलर कॉन्पैक्ट एसयूवी का वेटिंग पीरियड 6-6 महीने चला गया था। और इसी सेगमेंट में निशान द्वारा लांच कॉन्पैक्ट एसयूवी निशान मैग्नेट का वेटिंग पीरियड 2 महीनो से लेकर 2.5 महीने तक चल रहा था लेकिन हाल ही में कंपनी ने इसका हल निकालते हुए वेटिंग पीरियड घटाकर 20 से 21 दिन कर दिया है। लेकिन इस कार की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है और उसी के परिणाम स्वरूप इसकी बिक्री और बढ़ेगी इसके साथ इसका वेटिंग पीरियड भी आने वाले टाइम में बढ़ने वाला है अगर आप भी मार्केट में एक भरोसेमंद कॉम्पिटेटिव खरीदना चाहते हो तो यह आप मौका अपने हाथों से ना जाने दे।
New variant launched (geza-edition)
7 अप्रैल 2023 को इंसान ने मैग्नेट के पांच अलग-अलग वेरिएंट XE, XL, XV, टर्बो और प्रीमियम टर्बो शामिल है लेकिन हाल ही में अप्रैल 2023 में निसान ने मैग्नेट का न्यू एडिशन लॉन्च किया है जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। लेकिन कंपनी ने इसका प्रोडक्शन रोक दिया है इसलिए इसकी वेटिंग पीरियड फिर से आसमान छूने वाले हैं।
Nissan magnite: पावर और फीचर्स
निसान की न्यू लॉन्च मैग्नेट में आपको 999CC का नेचुरल एक्सप्रेस पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जिसमें आपको 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और CVT AMT ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है। सुरक्षा के हवाले से इसमें आपको 2 एयरबैग, एबीएस, व्हील डायनैमेटिक कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हाइड्रोलिक ब्रेक,और टीपीएमएस ( टायर चेक करने वाला स्मार्ट सिस्टम) जैसे 15 और न्यू सेफ्टी पिक्चर्स देखने को मिलते हैं।
मिलेगी ₹72000 की भारी छूट
निशान की तरफ से लांच इस पॉपुलर गाड़ी nissan magnite पर एक धांसू ऑफ़र निकाला है जिसमें निशान खरीदने वालों को स्पेशल 72000 का डिस्काउंट मिलेगा।