110cc engine low budget scooters: 110 सीसी इंजन सेगमेंट में आजकल कई नए स्कूटर बाजारों में लॉन्च होने लगे हैं लेकिन आज भी ग्राहकों को कुछ समय पहले लांच हुए पुराने बेहतरीन फीचर्स और 110cc इंजन वाले स्कूटर खरीदने की इच्छा होती है क्योंकि यह बाजारों में भारी डिमांड के साथ उपलब्ध है। इस खबर में हम आपको ऐसे 3 स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो काफी कम कीमत के साथ उपलब्ध है एवं 110cc इंजन सेगमेंट के साथ आते हैं जिन्हें ₹10000 प्रतिमाह सैलरी वाला व्यक्ति भी बचत करते हुए आसानी से खरीद सकता है।
1. Honda Activa कम कीमत में उपलब्ध
23 जनवरी 2023 को होंडा ने एक्टिवा का H-Smart माॅडल लॉन्च किया है। H-Smart वेरिएंट मे कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिनमे अलोय व्हील, स्मार्ट की जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 74,536 रुपये से शुरू हो कर 80,537 रुपये तक जाती है। Activa मे सिंगल सिलेंडर वाला 109.51CC का इंजन मिलता है, जो कि 7.8PS की पावर के साथ 8.9Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है।
2. Hero Xoom होगा कम बजट में बेस्ट
Hero Motocorp ने भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट के साथ अपने इस स्कूटर को लॉन्च किया है जिसमें कंपनी ने एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ 110.9 सीसी के पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन को लगाया है जो 8.1PS की पावर के साथ 8.7Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। Xoom की एक्स शोरूम कीमत 68,599 रुपये से शुरू हो कर 76,699 रुपये तक जाती है। फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें DRL के साथ एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
3. TVS Jupiter का डिजाइन करेगा हैरान
Activa के बाद भारतीय बाजार मे Jupiter सबसे ज्यादा बिकने वाला दूसरा स्कूटर है। Jupiter मे 109.7CC का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि अधिकतम 7.88PS का पावर आउटपुट देने मे सक्षम है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 69,990 रुपये से शुरू हो कर 86,263 रुपये तक जाती है। वही इसमें अलोय व्हील, यूएसबी पोर्ट, एलईडी हेड लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।